नेकी की दीवार को वन विभाग ने की मदद

खबर शेयर करें


पिथौरागढ़।
नेकी की दीवार की मुहिम लगातार जारी है। लाइफ संस्था वन विभाग के डीएफओ और उनकी टीम ने जरूरतमंदों के लिए कपड़े भेंट किए।
पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जागरूक अभियान चला रही लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट केटीएम ने जरूरतमंदों के लिए नेकी की दीवार को कपड़े स्वेटर जैकेट पैंट कमीज दिए। वन विभाग में हुए कार्यक्रम के दौरान प्रभागीय वन अधिकारी जीवन मोहन दगाड़े ने पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक उन्मूलन और पर्यावरण को बचाने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रही नेकी की दीवार का कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हम सभी के पास घरों में कपड़े रखे हुए हैं उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाना चाहिए जिससे पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा।

नेकी की दीवार के संयोजक सुशील खत्री ने डीएफओ और लाइव संस्था का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से अभी तक 21,902 लोगों तक जरूरत पहुंचाई गई है। कार्यक्रम में नेकी की दीवार के राकेश वर्मा, इमरान अली, नरेंद्र ग्वाल लाईफ फॉर स्टाइल के दर्शना कन्याल, भागवत पंत, ललित, पंकज, पिंकी, दीपक, हिमांशु, तबस्सुम, पवन, ललिता, सुरेश, शेखर सहित कई लोग मौजूद रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पहाड़ी क्षेत्रों मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही करें यात्रा -SSP NAINITAL मीणा की जनअपील
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119