रोड में लगा हैंड पम्प बना सफेद हाथी-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

डेड़ साल से खराब पडा़ है ब्लाक के पास का हैंड पम्प स्थानीय प्रतिनिधियों ने सुध नहीं लेने की सोची।

भिकियासैंण। नगर पंचायत के विकास खंड के पास बद्री नाथ मैन रोड में लगा हैंडपम्प पिछले डेड़ साल से खराब पडा़ है, लेकिन अभी तक सम्बधित विभाग ने इसे ठीक करने की जरूरत नहीं समझी। स्थानीय निवासी कुबेर सिंह भाकुनी ने बताया कि पिछले डेड़ साल पूर्व जल संस्थान के कर्मी द्वारा उक्त हैंड पम्प के हत्थे को ठीक करने कै लिए ले जाया गया, लेकिन आज तक उस हैंड पम्प के हत्थे को उसमें जोडा़ नही गया, और न ही उसको ठीक करने की सोची।श्री भाकुनी ने कई बार विभागीय अधिकारियों से बात की लेकिन जबाब सकारात्मक नहीं मिला। नगर पंचायत भिकियासैंण के सभी वार्डों में लगभग पेयजल की काफी समस्या उत्पन्न होती रहती हैं,लेकिन विभाग सोया हुआ है, गरमी में भी उसे गरम नहीं लग रहा है। नगर वासियों को नगर में लगे हैंडपम्पों की याद सताते रहती है, काँश बाजार में लगे हैंडपम्म दुरश्त होते तो यह नौबत इतनी नही झेलनी पड़ती।
स्थानीय निवासी उत्तमपाल भंडारी, मोहन राम, हरीराम,जगदीश चन्द्र, माधवानन्द बौडा़ई, कौशतुबानन्द सती,बसन्त नैनवाल आदि प्रशासन व विभाग से उक्त हैंडपंप को ठीक करने की मांग करते रहते है, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। मालूम हो उक्त हैंड पम्प उस क्षेत्र में एक मात्र है,जो आज तक सैकंडो़ परिवारों की प्यास को बुझाते आ रहा है, लेकिन विभागीय लापरवाही से आज सफेद हाथी की तरह खड़ा हैंड पम्प अपने को ठीक करने की बाट मैन रोड में जोह रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धूमधाम से मनाया गया गलनी चौगढ़ का सालाना मेला
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119