काशीपुर के निजी अस्तपाल में कार्यरत युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
काशीपुर। नगर के एक निजी अस्पताल में प्रेक्टिस कर रही एक युवती ने अज्ञात युवक पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ठाकुरद्वारा के एक कॉलेज से जेएनएम कोर्स कर रही है तथा वह वर्तमान मे गिरीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करती है। कहा कि बीती 29 नवंबर की शाम करीब 5.30 बजे अस्पताल से ड्यूटी कर घर वापस जा रही थी। इस दौरान अंधेरा होने के कारण उसने एक परिचित को बुलाया तथा उसके साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रही थी कि शाम करीब 6.30 बजे बगवाडा के पास दो युवक बाइक से आये तथा उसे घर छोडऩे की बात कहते हुए अपनी बाइक पर जबरदस्ती बैठा लिया तथा उसके परिचित की बाइक की चाबी भी छीन ली। कहा कि बाद में आरोपी उसे भरतपुर, कुण्डा, हरियावाला होते हुये नहर के रास्ते से जसपुर रोड पर ले गये तथा एक सुनसान जगह पर गन्ने के खेत मे ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया है। कहा कि इस दौरान एक युवक दूसरे युवक को गुरविन्दर गुरी बिक्की के नाम से बुला रहा था। कहा कि इसके बाद दोनों आरोपी उसे बाइक से जसपुर से आगे सुनसान जगह पर खेतो मे ले गये तथा वहां भी गुरविन्दर गुरी बिक्की उसके साथ दुष्कर्म किया।
कहा कि अगली सुबह फिर से गुरविन्दर गुरी बिक्की उसके साथ बलात्कार किया तथा बाद में उसे जसपुर बस अड्डे के पास छोडकर चले गये। इस दौरान आरोपियों ने उसे किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। युवती ने बताया कि उसने उनकी बाइक का नंबर जानती है तथा सामने आने पर दोनो आरोपियों को पहचान लेगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

हाईकोर्ट ने खनन वाहनों में जीपीएस पर मांगी रिपोर्ट, कल फिर होगी सुनवाई
पूर्व खटीमा रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती मानवाधिकार आयोग में तलब