बस के खाई में गिरते ही आंखों के आगे छा गया था अंधेरा -घायलों का एम्स ऋषिकेश में उपचार जारी
ऋषिकेश। नरेंद्रनगर के कुंजापुरी मंदिर के पास हुए दर्दनाक बस हादसे में घायल हुए छह यात्रियों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। सभी का उपचार ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। घायलों में किसी का हाथ फ्रैक्चर है तो किसी की पसलियों में चोट आई है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक सभी की लगातार जांच और निगरानी की जा रही है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि घायलों की देखभाल के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है। वहीं हादसे में जान गंवाने वालों के शवों का पोस्टमार्टम भी एम्स में ही किया जाएगा। फिलहाल शवों को मोर्चरी में रखा गया है।
घायल शिवकुमार, दीपक्षा, राकेश कुमार, चेतन दीया, दीपशिखा और माधुरी को सड़क मार्ग से एम्स लाया गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों की फिलहाल बोलने की स्थिति भी ठीक नहीं है।
हादसे में घायल चेतन ने बताया कि जैसे ही बस अनियंत्रित हुई, यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस के खाई में गिरते ही आंखों के आगे अंधेरा छा गया। होश आने पर खुद को बस के अंदर बुरी तरह घायल अवस्था में पाया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
अन्य राज्यों से विवाह कर उत्तराखंड आने वाली अनुसूचित जाति की महिलाओं को नहीं मिलेगा आरक्षण : हाईकोर्ट
पूर्व खटीमा रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती मानवाधिकार आयोग में तलब
ऑनलाइन नौकरी का झांसा: रिटायर्ड प्रोफेसर से 7.5 लाख की ठगी
बहु. किसान सेवा सहकारी समिति हल्द्वानी में नव-निर्वाचित संचालकों ने संभाला कार्यभार