महिला से 89 लाख की धोखाधड़ी, मांगने पर जान से मारने की धमकी


देहरादून। महिला से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और धमकी देने के तीन आरोपियों के खिलाफ राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। शुरुआती जांच के बाद दर्ज केस में पुलिस जल्द आरोपियों से पूछताछ करेगी।
प्रियंका कंडवाल निवासी रेसकोर्स ने राजपुर थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि पारिश अग्रवाल ने उनसे धोखाधड़ी से 89 लाख रुपये हड़प लिए। मामले में बातचीत और समाधान के लिए 19 अप्रैल को पारिश अग्रवाल ने उन्हें अपने अधिवक्ता नितिन गुप्ता के कार्यालय कैनाल रोड पर बुलाया था।
प्रियंका कंडवाल अपने पति के साथ वहां पहुंचीं। वहां पारिश अग्रवाल, उसकी बहन संचित अग्रवाल और भाई मिहिर अग्रवाल पहले से मौजूद थे। तहरीर के मुताबिक बातचीत के दौरान पारिश अग्रवाल ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि उसके पिता की ऊंची पहुंच है और उनके खिलाफ कोई कुछ नहीं कर सकता। उसकी बहन और भाई ने भी इसी प्रकार की धमकी दी। मिहिर अग्रवाल ने महिला के साथ अश्लील हरकतें करने का प्रयास किया और गलत तरीके से छूने की कोशिश की। जब पीड़िता ने पारिश को रोकने का प्रयास किया तो उसने उसे धक्का दिया और भागने लगा।
आरोप है कि जाते समय पारिश अग्रवाल ने पीड़िता के साथ अभद्रता करते हुए उसकी नारी गरिमा को भंग किया और गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इससे पहले आरोपी अपनी कार से फरार हो गए। राजपुर थानाध्यक्ष सैंकी कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com