पिंडर घाटी के तीनों वन रेंजों में चलेगा बंदरों को पकड़ने का विशेष अभियान
रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
थराली चमोली। 23 सितंबर से पिंडर घाटी के तीनों वन रेंजों में बंदरों को पकड़ने का विशेष अभियान चलाया जाएगा।इस बीच बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के अंतर्गत नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग आदि स्थानों पर बंदर पकड़ने वालों ने 120 से अधिक उत्पादी बंदरों को पकड़ कर दूर जंगलों में छोड़ा जा चुका हैं।
पिछले कुछ महीनों से पिंडर घाटी के नारायणबगड़,थराली, देवाल,ग्वालदम,तलवाड़ी आदि स्थानों पर उत्पादी बंदरों का उत्पाद लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। बद्रीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने बताया कि प्रभाग के अंतर्गत विभिन्न कस्बों एवं नगर क्षेत्रों में बंदरों के बढ़ते उत्पाद के बाद वन विभाग ने बंदरों को पकड़ने का विशेष अभियान चलाया है। बताया कि पिछले 4 दिनों के अंदर वन विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में 120 से अधिक बंदरों को पकड़ कर आवादी क्षेत्रों से दूर के जंगलों में छोड़ा जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से पिंडर घाटी के पूर्व पिंडर रेंज देवाल,मध्य पिंडर रेंज थराली एवं पश्चिम पिंडर रेंज नारायणबगड़ में भी टीमों को भेज कर उत्पाती बंदरों को पकड़ कर आम जनता को राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com