आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा गंगा दशहरा-

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी। विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में गंगा दशहरा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस मौके पर्व पर गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से राजा भगीरथ की मूर्ति को मां गंगा की डोली पर रखकर मंदिर परिसर से गंगा घाट तक झांकी निकाली जायेगी। इसके साथ ही स्नान करने के बाद गंगा तट पर त्रिशुक्त वैदिक मंत्रों,गंगा सहस्त्रनाम के साथ विधिवत रूप से मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना, हवन एवं आरती होगी। गंगा दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाने के लिये गंगोत्री धाम को फूल मालाओं से सजाया गया है। बुधवार सांय को धाम में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। गंगा दशहरा को देखते हुये गंगोत्री धाम में हजारों की संख्या में देश विदेश के श्रद्धालु पंहुच गये हैं। गंगोत्री मंदिर समिति के महेश सेमवाल ने बताया कि गंगा दशहरा को धूमधाम से मनाने के लिये समिति की ओर से सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। बुधवार को भी कई श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी।

समिति के संजीव सेमवाल ने कहा कि गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर धाम में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है। गंगा दशहरा के पावन पर्व पर गंगा मैया की धारा पर पूजा हवन, गंगा सहस्रनाम पाठ, लहरी पाठ, श्री सूक्त आदि से स्थानीय देवी देवताओं की डोली की मौजूदगी में पूजा अर्चना की जायेगी। गंगा दशहरा पर्व पर गंगा स्नान करने के लिये जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों देवताओं की डोली और निशान भी गंगोत्री धाम पंहुच गये हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ठगी के आरोपी की जमानत खारिज -25 फरवरी 2023 से जेल में है आरोपी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119