दरोगा पर अभद्रता करने का आरोप, व्यापारियों ने चौकी में किया प्रदर्शन
रुद्रपुर। आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी पर एक ज्वैलर्स की दुकान में जाकर कुर्सी को बाहर फेंककर व्यापारी से अभद्रता करने का आरोप है। इसको लेकर व्यापारियों ने आदर्श कॉलोनी चौकी में धरना-प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे के बाद कोतवाल के समझाने पर व्यापारी माने और प्रदर्शन समाप्त किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारी आदर्श कॉलोनी चौकी पहुंचे। यहां पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर नीचे बैठकर धरना-प्रदर्शन करने लगे। जुनेजा ने कहा कि मुख्य बाजार में किशन सहगल की ज्वैलर्स की दुकान है। एक युवक आठ साल से उनका ग्राहक है। बीते दिनों युवक ने पत्नी के बीमार होने का हवाला देकर 60 हजार रुपये में एक सोने की चेन बेची थी।
बताया कि शुक्रवार रात आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ उनकी दुकान पर पहुंचे और व्यापारी पर चोरी की सोने की चेन खरीदने का आरोप लगाते हुए दुकान की सीसीटीवी रिकॉर्ड ले जाने की बात कही। इस पर किशन ने पेन ड्राइव में फुटेज देने की बात कही। आरोप है कि इस पर चौकी प्रभारी भड़क गए और डीवीआर खुद ही निकाल लिया। आरोप है कि इस दौरान चौकी प्रभारी कुर्सी को बाहर फेंककर चले गये। वहीं सूचना मिलने पर अन्य व्यापारी चौकी पहुंचे और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इधर, मौके पर कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी पहुंचे और व्यापारियों को समझाया। इस पर व्यापारी मान गए और धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान मनोज छाबड़ा, संदीप राय, कवलजीत बठला, अमित तनेजा, पारस अरोरा, सागर छाबड़ा, जोम्मी चांडा, पवन गाबा, राजेश कामरा, मनीष गोस्वामी, शिवेन सेठी, गौरव गांधी, इंदरजीत सिंह, आकाश अरोरा, अजय सहगल, आदि व्यापारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
करोड़ों की साइबर ठगी का पर्दाफाश, निजी बैंक का उपप्रबंधक समेत तीन गिरफ्तार
किच्छा मार्ग पर उड़ीसा निवासी युवती की हत्या, शव जंगल में मिला
बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला:- बिना लिखित कारण गिरफ्तारी अब अवैधानिक
राज्य स्थापना की रजत जयंती पर हल्द्वानी में भव्य पूर्व सैनिक सम्मेलन, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं