ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत, बच्चे समेत दो घायल  

खबर शेयर करें

सितारगंज। ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो महिलाओं की मौत हो गयी। जबकि चार वर्षीय बालक व बाइक चला रहे उसके पिता घायल हो गये। गुरुवार की अपराह्न 4.30 बजे बिजटी चौराहा के समीप ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक में सवार 22 वर्षीय फरहीन पत्नी आरिफ निवासी ग्राम तुर्कातिसौर के सिर पर ट्रक का टायर चढ़ गया। फरहीन की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गयी।

32 वर्षीय सहाना पत्नी मोहम्मद अहमद, चार वर्षीय हारुन पुत्र मोहम्मद अहमद एवं मोटरसाइकिल चालक 35 वर्षीय मोहम्मद अहमद पुत्र सुकुर अहमद निवासी तुर्कातिसौर घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सहाना पत्नी मोहम्मद अहमद को भी मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी। बाइक में पीछे बैठी दो महिलायें ट्रक के टायर की ओर गिर गयी। जबकि चार वर्षीय बालक व मोहम्मद अहमद दूसरी ओर छिटके। दोनों महिलाओं के टायर के नीचे आने से मौत हो गयी। ट्रक चालक हादसे के बाद ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर कैंटर का पता लगाने में जुटी है। सहाना की 14 वर्ष की बेटी तथा चार व छह वर्ष के दो पुत्र हैं। फरहीन व सहाना आपस में रिश्तेदार हैं। पुलिस ने दो शवों का पंचनामा भरा है। दोनों महिलाओं के पति सब्जी बेचने का काम करते हैं। फरहीन की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। दो महिलाओं की मौत की सूचना से गांव में शोक है। कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने में पुलिस जुटी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  योगी सरकार का आदेश -अयोध्या में नौ दिनों तक मांस की बिक्री पर रोक
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119