एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

हल्द्वानी। एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रीड़ा अधिकारी रसिका सिद्दीकी क्रीडा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रहीं।महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ0 एन एस बनकोटी द्वारा प्रातः 10000 मीटर दौड़ के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ आरम्भ करायी। आज का मुख्य आकर्षण 10000 मीटर की मैराथन दौड़ थी।इसी क्रम में आज 200 मीटर 400 मीटर 1500 मीटर दौड़ के अलावा त्रिकूद, 200 मीटर 400 मीटर रिले दौड़, गोला फैक एवं ऊंची कूद का आयोजन किया गया। इन समस्त प्रतियोगिताओं में पुरुष एवं महिला प्रतियोगियों ने भी अपना दमखम मिनी स्टेडियम में दर्शकों के सामने ही उत्साह के साथ रखा।जिला क्रीड़ा अधिकारी रसिका सिद्दीकी ने सफल आयोजन के लिए प्राचार्य एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी, तथा विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा खेल भावना से खेलने को कहा। प्राचार्य ने अपने समापन उद्बोधन में समस्त प्राध्यापकों, समस्त खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों के साथ साथ सचिव सुरेंद्र सिंह को आयोजन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जूते-चप्पल की माला पहनकर दंपति पहुंचा कलेक्ट्रेट, नर्स हत्याकांड को लेकर ज्ञापन सौंपा

प्राचार्य ने अपने उद्बोधन मैं कहा कि एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खेलों का एक विशेष स्थान रहा है, और कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस महाविद्यालय से निकलकर हमारे देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस अवसर पर सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गए। समारोह में डॉ0 पंकज कुमार, डॉ0 सुरेश टम्टा, डॉ0 रेखा जोशी, डॉ0 नवल लोहनी, डॉ0 सी एस जोशी, डॉ संजय खत्री, डॉ0 गोविंद बोरा, डॉ0 शैलजा जोशी, डॉ विनय चंद्र जोशी , डॉ0 एम पी सिंह उपस्थित रहे। क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 सुरेंद्र सिंह ने प्रतियोगिताओं के सफल संचालन एवं समापन के लिए प्राचार्य एवं सभी प्राध्यापकों,व कर्मचारियों का धन्यवाद किया, तथा खिलाड़ियों को भाग लेने के लिए ढेर सारी बधाई देकर शुभकामनाएं दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119