शराब के नशे में गाड़ी चलाना दो चालकों को भारी पड़ा – रोडवेज बस और बोलेरो सीज

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शराब के नशे में सड़कों पर वाहन दौड़ाकर सवारियों की जान जोखिम में डालना दो चालकों को भारी पड़ा है। पुलिस ने दोनों चालकों गिरफ्तारी करते हुए रोडवेज बस और बोलेरो सीज कर दिया।एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशों पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की और से लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य नशे में वाहन चलाने वाले ड्राइवरों पर कड़ी कार्यवाही और आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।

इसी कड़ी में पहले मामले में चौकी प्रभारी मंडी प्रेम विश्वकर्मा ने बीतें रविवार को तीनपानी बाईपास पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान यूके 07 पीए 5111 उत्तराखंड परिवहन निगम रोडवेज बस के चालक चंदन पुत्र राम सिंह शराब के नशे में वाहन चलाते हुए मिले। शराब पीकर बस चलने और सवारियों की जान जोखिम में डालने पर धारा-185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया। वहीँ दूसरा मामला भोटियापड़ाव चौकी क्षेत्र का है। चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान यूके 02 टीए 2313 बोलेरो टैक्सी के चालक कैलाश राम को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए गिरफ्तार किया। वह हल्द्वानी से बागेश्वर सवारियों को लेकर जा रहा था। चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से अपील है कि वे कभी भी नशे की हालत में वाहन न चलाए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119