बाइकों से लकड़ी तस्करी कर रहे दो को वन कर्मियों ने धर दबोचा-

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। वन विभाग के गस्ती दल ने चोरी की गई सागौन की लकड़ी के चार लट्ठे, तीन मोटरसाइकिल और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।वन क्षेत्राधिकारी, रनसाली महेन्द्र सिंह रैकुनी के नेतृत्व में गश्ती टीम को सूचना मिली कि कुछ तस्कर आरक्षित वन क्षेत्र से सागौन की लकड़ी चोरी कर मोटर साइकिलों से ले जा रहे हैं। जिस पर वन विभाग ने जंगल के रास्ते में जाल बिछाकर वन तस्करों का इंतजार करना शुरू किया। कुछ ही देर में एक मोटर साइकिल में सागौन की लकड़ी का एक मोटा लट्ठा बांधकर मोटर साइकिलों से तस्कर जंगल से बाहर निकलने लगे। वन कर्मियों ने उन्हें रोकने की कार्रवाई शुरू की। इसी दौरान मची भगदड़ में कुछ मोटर साइकिल सवार लकड़ी लेकर फरार हो गए।

एक मोटर साइकिल सवार लकड़ी लेकर भाग गया। वहीं एक अन्य मोटर साइकिल सवार और लकड़ी छोड़ कर पैदल ही भाग निकला। जबकि दो मोटर साइकिल सवारों को दबोचने में वन कर्मी कामयाब हो गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एसटीएफ ने पकड़ी भारी मात्रा में नकली शराब

इस दौरान मुठभेड़ में वन कर्मियों ने हल्का बल प्रयोग भी किया। तस्करों के पास लकड़ी काटने वाले आरे भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए तस्करों में गुरमीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह, निवासी ग्राम सिद्धा नवदिया, थाना नानकमत्ता, जिला ऊधमसिंह नगर एवं जगवीर सिंह पुत्र गुरवीर सिंह निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत उनका चालान कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो चाचाओं ने एक भतीजे की खुकरी मारकर की हत्या, दूसरा गंभीर

टीम में वन दरोगा राकेश पन्त, भूपाल सिंह, गजेन्द्र सिंह बिष्ट, विनोद मेहता, नरेन्द्र पाण्डे, लाल सिंह नेगी, कमल सिंह मेवाड़ी, दीपक कुमार, रिंकू टम्टा, अमन कुमार आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119