राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में मोटाहल्दू व हल्द्वानी के तैराकों को मिले दो स्वर्ण, चार रजत व तीन कांस्य पदक
एक किमी तैराकी में मोटाहल्दू निवासी श्रद्धा जोशी ने जीता स्वर्ण पदक
हल्द्वानी। अंडरवाटर स्पोट्र्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वार वाटर स्पोट्र्स सेंटर श्रीनगर में आयोजित पहली ओपन वाटर फि न स्विमिंग नेशनल चैंपियनशिप 2022 में मोटाहल्दू व हल्द्वानी के तैराकों ने दो स्वर्ण चार रजत व तीन कांस्य पदक जीते है।
गत 30 सितंबर से दो अक्टूबर तक अंडरवाटर स्पोट्र्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (यूएसएआई) द्वारा अंडरवाटर स्पोट्र्स एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर के सहयोग से वाटर स्पोट्र्स सेंटर श्रीनगर में ओपन वाटर फि न स्विमिंग नेशनल चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया था।
जिसमें हल्द्वानी तरणताल के मैनेजर ललित सिरौला और कोच पूनम सिरौला की अगुवाई में विहान सिरौला, श्रद्धा जोशी, नव्या सिरौला, शिवम धपोला, रूद्र जोशी व साहिल कुमार ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया था। जिसमें से एक किमी तैराकी में मोटाहल्दू निवासी श्रद्धा जोशी व 15 सौ मीटर तैराकी हल्द्वानी निवासी नव्या सिरोला ने स्वर्ण पदक जीता है। जबकि श्रद्धा और नव्या ने एक अन्य प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया है। इसके अलावा शिवम धपोला ने एक रजत व दो कांस्य व साहिल ने एक कांस्य व एक रजत पदक जीता है। इधर सोमवार को श्रीनगर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता से भाग लेकर वापस लौटी टीम का विधायक डा. मोहन बिष्ट के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने लालकुआं रेलवे स्टेशन में उनका भव्य स्वागत किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com