दो मासूमों को सांप ने डसा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

खबर शेयर करें

रामनगर। पीरूमदारा क्षेत्र में बुधवार देर रात सो रहे परिवार के दो मासूमों को सांप ने डस लिया। बच्चों के चीखने पर परिजनों को इसका पता चला तो तुरंत सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। एसटीएच में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई, उसका भाई जिंदगी की जंग लड़ रहा है। जानकारी के अनुसार ग्राम पीरूमदारा के पार्वती कुंज कालोनी में कुछ दिन पहले ही सुनील निवासी मध्य प्रदेश के गुनौर जिला पन्ना से मजदूरी करने अपने परिवार के साथ यहां आए हैं। सुनील के साथ पत्नी वर्षा, तीन बच्चे, बड़ा भाई लेशकुमार उसकी पत्नी और दो बच्चे समेत दो अन्य परिजन यहां पार्वती कुंज में बन रहे एक व्यावसायिक कॉम्पलेक्स में राजमिस्त्री और मजदूरी का कार्य करते हैं।

उन्होंने निर्माण स्थल के पास ही अस्थायी झोपड़ी बनाई है। सुनील ने बताया कि बुधवार की रात के खाना खाकर पूरा परिवार सो गया था, सभी लोग जमीन में सोये थे। रात करीब 12 बजे देव और नित्या की चीख से सबकी नींद खुल गई। परिजनों ने उठकर देखा तो बच्चों के बराबर में एक सांप भी रेंगता दिखा। देव और नित्या के हाथ की उंगलियों में सांप डस चुका था। परिवार के लोग उन्हें तुरंत रामनगर अस्पताल ले गए। बच्चों की बेहोशी की स्थिति देख डॉक्टरों ने उन्हें एचटीएच हल्द्वानी रिफर कर दिया। गुरुवार दोपहर नित्या 3.5 वर्ष ने दम तोड़ दिया, जबकि देव 6 वर्ष की हालत गंभीर बनी हुई है। तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि रामनगर रेंज में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, बच्चों को खतरनाक करैत सांप ने डसा है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंचा। हम परिजनों और एसटीएच के डॉक्टरों के संपर्क में हैं। विपत्ति की घड़ी में परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119