विधायक के आवास पर फायरिंग मामले में दो और गिरफ्तार

देहरादून। खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग मामले में सिविल लाइन कोतवाली की पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण से जुड़े 06 आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। मामले में पूर्व विधायक प्रणव चैम्पियन और उनके समर्थको पर मौजूदा खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर 26 जनवरी के दिन फायरिंग के आरोप हैं।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने दो और आरोपियों सुमित कुमार अवाना पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम व पोस्ट खानपुर और रिजवान पुत्र मुस्ताक निवासी हवाहेखेड़ी थाना बहादराबाद को उनके घर से गिरफ्तार किया है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि ये दोनों लगातार पुलिस से बचने के लिए अपना ठिकाना बदल रहे थे। मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर इनको गिरफ्तार किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com