गोरापड़ाव में 240 नशीले इंजेक्शनों के साथ दो तस्कर पकड़े

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के क्रम में जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी हरपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में संयुक्त गठित पुलिस टीमों ने दो अभियुक्तों को 240 इंजेक्शनों की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
मण्डी चौकी क्षेत्रान्तर्गत धौलाखेड़ा के पास चैकिंग के दौरान आरोपी मो. अजहर 19 वर्ष पुत्र नियाज अहमद निवासी वार्ड नं.-29 उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा, शाहजेब उर्फ शानू उम्र 33 पुत्र सुलेमान निवासी वार्ड नं-29 उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा की स्कूटी को चैक किये जाने पर दो तस्करों के कब्जे से 240 अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। आरोपियों के विरुद्ध धारा- 8/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुजिस टीम में निरीक्षक हरपाल सिंह प्रभारी एसओजी, प्रेम विश्वकर्मा प्रभारी चौकी मंडी, संजीत राणा, भूपेन्द्र जेस्टा, संतोष बिष्ट, ललित मेहरा, अमर सिंह, राजेन्द्र जोशी आदि रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com