ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, यूपी पुलिसकर्मी पति समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज

खबर शेयर करें

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र की एक नवविवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज में क्रेटा कार की मांग को लेकर लगातार उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर यूपी पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आरके मिशन रोड निवासी पीड़िता पल्लवी ने बताया कि उसकी शादी 6 फरवरी 2025 को मुजफ्फरनगर निवासी टिकल कुमार से हुई थी, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल है। विवाह में लाखों रुपये, फर्नीचर और सोने-चांदी के जेवर दिए गए थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुग्गावाला में दर्दनाक सड़क हादसा, जीजा-साले की मौके पर मौत

आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति टिकल, सास राजेश देवी, देवर अंकित और जेठानी स्वाति ने दहेज में क्रेटा कार की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट और मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। पल्लवी के अनुसार 11 फरवरी को पहली बार मारपीट कर उसे मायके भेज दिया गया। बाद में परिवार वालों ने समझौते की कोशिश की, लेकिन ससुराल पक्ष की प्रताड़ना जारी रही।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुखद खबर : कैंची धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा दो की मौत, 15 यात्री घायल

पीड़िता ने बताया कि बीते जून माह में भी उसके साथ गंभीर मारपीट हुई और भोपा थाने में समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन ससुराल पक्ष कार की मांग पर अड़ा रहा। फिलहाल पति टिकल कुमार 112 पुलिस वाहन लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद में तैनात है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  फोन पर मांगी रंगदारी, डॉक्टर को दी गोली मारने की धमकी

कनखल थाना प्रभारी मनोहर रावत ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति, सास, देवर, जेठ और जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119