बेरीनाग कॉलेज में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, छात्रों का हंगामा
बेरीनाग महाविद्यालय में संगीत विभाग में संविदा पद पर कार्यरत तबला वादक पर एक छात्रा से लाइब्रेरी में छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि आरोपी ने छात्रा के मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील संदेश भी भेजे। घटना की जानकारी छात्रा ने छात्र संघ पदाधिकारियों को दी, जिसके बाद कॉलेज में छात्रों में रोष फैल गया।
घटना के विरोध में छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया और आरोपी को बर्खास्त करने व गिरफ्तारी की मांग की। विरोध के दौरान कॉलेज में भारी हंगामा और गहमा-गहमी का माहौल बन गया।
सूचना मिलने पर 112 पुलिस टीम कॉलेज पहुँची और आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। छात्र संघ पदाधिकारी भी कोतवाली पहुँच गए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कोतवाल नरेश कुमार गंगवार ने बताया कि छात्रा के अभिभावक और छात्र संघ पदाधिकारी कोतवाली पहुँचे थे और शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए। कोतवाल ने बताया कि फिलहाल कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। आरोपी को चेतावनी दी गई है तथा विभागीय कार्रवाई की बात कही गई है।
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य पूरन सिंह महरा ने कहा कि महिला उत्पीड़न मामले की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है, जो आरोपी संविदा तबला वादक के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु बौनाल, महासचिव जीवित रौतेला, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सुहानी बोरा, सांस्कृतिक सचिव दीपिका मनराल, एबीवीपी कार्यकर्ता मनीष रौतेला, निखिल धानिक, राहुल पाल, भरत मेहरा, सुमित चन्याल सहित अनेक छात्र मौजूद रहे। विभिन्न छात्र संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
पत्नी से विवाद के बाद स्कूल वैन चालक ने खुद पर किए वार, इलाज के दौरान मौत
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में “फ्लावर शो 2025” का भव्य आयोजन
कटखने बंदर का हमला: कक्षा 12 की छात्रा घायल