रामलीला देखकर लौट रहीं महिलाओं से अभद्रता, विरोध में हंगामा -14 गिरफ्तार, सभी जेल भेजे गए
कोटद्वार। यूपी-उत्तराखंड सीमा पर बुधवार देर रात रामलीला देखकर घर लौट रहीं महिलाओं और उनके परिजनों से कुछ शरारती युवकों ने अभद्रता की। युवकों ने न केवल पटाखे फेंके, बल्कि जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया।
घटना की जानकारी मिलते ही कोटद्वार पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए देवरामपुर के लोगों ने हंगामा किया और पुलिस से तीखी झड़प हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उपनिरीक्षक विनोद चपराना को खुद को भीड़ से बचाना पड़ा। एसएसआई राजविक्रम सिंह के अनुसार, भीड़ ने पुलिस वाहन पर भी पथराव और डंडों से हमला किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल को विशेष पुलिस टीम गठित कर हमलावरों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि पुलिस ने 10 महिलाओं और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाओं में बबली, अंजलि, सुनीता, सुषमा, कविता, रीता, गीता, संगीता (दो-दो नामों की जोड़ी में) शामिल हैं, जबकि पुरुष आरोपियों में अमन, वेदप्रकाश, संजय सिंह और वीरेंद्र सिंह हैं।
पुलिस ने कुल 22 नामजद और 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार सभी 14 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। फरार आरोपियों की तलाश और अज्ञात लोगों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

पशु से टकराकर घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
सुप्रीम कोर्ट ने उठाए धर्मांतरण विरोधी कानून पर सवाल
मुख्यमंत्री ने ₹185.20 करोड़ की शारदा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण का किया शुभारंभ
बाड़ेछीना-शेराघाट मार्ग पर ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक घायल