भेरंगपट्टी को 35 करोड़ की लागत से मिलेगा पानी-

खबर शेयर करें

हरगोविंद रावल

पोखरी-भेरँग पम्पिंग पेयजल योजना का विधायक मीना गंगोला ने किया शिलान्यास ।
रामगंगा नदी से बनेगी पेयजल योजना ।

गुरुवार का दिन गंगोलीहाट के भेरंग पट्टी के लिए बड़ी सौगात लेकर आया ।जलजीवन मिशन के अंतर्गत 35 करोड़ 13 लाख की लागत से पोखरी-भेरँग पम्पिंग पेयजल योजना का शिलान्यास गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला द्वारा गुरुवार को किया गया।लम्बे समय से पेयजल संकट की समस्या क्षेत्र की थी जिसके लिए 35 करोड़ 13 लाख की स्वीकृति सरकार से कराई।इस पेयजल योजना के बनने के बाद सम्पूर्ण भेरँग पट्टी क्षेत्र के 15 ग्राम पंचायत,40 राजस्व गांव सहित 168 तोकों तक पेयजल उपलब्ध होगा । भेरँग क्षेत्र की बिरगोली,व्यालकटिया,खुलेत,चौली, बोयल, पोखरी, पाली, अग्रोन, मल्लागरर्खा, चिटगल, भुनेश्वर, फुटसिल, टुंडाचौड़ा,जजोली,जीबल ग्राम पंचायत इस पेयजल योजना से लाभवान्वित होंगे। गुरुवार को भेरंग पट्टी को जो पंपिंग पेयजल योजना विधायक मीणा गंगोला द्वारा सौंपी गई है उक्त पंपिंग पेयजल योजना रामगंगा नदी से बनेगी । वही पंपिंग पेयजल योजना के शिलान्यास होने पर क्षेत्रीय जनता ने विधायक मीना गंगोला का आभार प्रकट किया है । वही क्षेत्र के लोगों ने विधायक मीना गंगोला का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ना तो खुद शादी कर रहा और न ही उसकी शादी होने दे रहा, -युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप

इस दौरान क्षेत्र के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व भाजपा नेताओं सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे जिनमे प्रमुख रूप से कृष्ण लाल चौधरी, गोविंद पांडे, भाजपा वरिष्ठ नेता गोकुल गंगोला, गोविंद सिंह, प्रधान निर्मला देवी, जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला , प्रधान पाली विनोद कुमार, चंद्रशेखर पंत ,जीवनलाल प्रधान चोपाता,पवन सिंह, केसर सिंह ,रतन सिंह ,राजेंद्र सिंह, चंद्रेश पंत व जमड़कोट प्रधान रघुवर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119