उपराष्ट्रपति धनखड़ के कैंची धाम पहुंचने की तैयारियां पूरी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
नैनीताल। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कल (आज) (गुरुवार) को बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन के लिये पहुंचने के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबन्ध किये हैं । बुधवार को नैनीताल पुलिस लाइन में कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत,डी आई जी डॉ. योगेंद्र रावत,जिलाधिकारी वन्दना सिंह,एस एस पी प्रह्लाद नारायण मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था प्रबंधनों की समीक्षा की और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उप राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिये गुरुवार को भवाली से कैंची मन्दिर तक भारी पुलिस बल तैनात होगा। प्रशासन ने उप राष्ट्रपति के दौरे के दौरान यातायात बाया रामगढ़ डायवर्ट किया है ।
एसडीएम नैनीताल प्रमोद कुमार ने बताया उपराष्ट्रपति तय कार्यक्रम के अनुसार 30 मई को बरेली हवाई अड्डे से हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीपैड पहुंचेंगे जहां से कार से सुबह 10.40 बजे बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन करने कैंची धाम पहुंचेंगे। बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन के बाद उपराष्ट्रपति पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे जहां विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा करेंगे इसके बाद उपराष्ट्रपति दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। उपराष्ट्रपति के कैंची धाम के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए तैयारी पूरी कर ली हैं ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com