लालकुआं के शराब कारोबारी से 70 लाख रुपये लूटने के मामले में वांछित महिला आरोपी गिरफ्तार, पांच अब भी फरार


लालकुआं के शराब कारोबारी से सोने के सिक्के बेचने का षड्यंत्र रचकर 70 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने डकैती सहित संगीन धाराओं में वांछित एक और महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच अब भी फरार हैं।
रुद्रपुर कोतवाली के एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने डकैती में शामिल कैथुलिया, नानकमत्ता निवासी सुखविंदर कौर पत्नी बलवीर सिंह उर्फ वीरू को नानकमत्ता तिराहे के सामने हाईवे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लूट के चार लाख रुपये भी बरामद किए हैं। 27 मार्च को लालकुआं के शराब कारोबारी मोहित चौबे को रसोईयापुर, सितारगंज निवासी बबली ने सोने के सिक्के खरीदने के बहाने रुपये लेकर घर बुलाया था। उसके रुपये लेकर घर पहुंचने के बाद बबली ने अपने साथी लखविंदर सिंह लक्खा, सतनाम सिंह पप्पू, महेंद्र सिंह उर्फ धर्मेंद्र, गुरमेल सिंह, बलवीर सिंह उर्फ वीरू, सुखविंदर कौर और सुनार राजू रस्तोगी के साथ मिलकर उससे मारपीट की और रुपये का बैग लूटकर फरार हो गए थे।
सीओ बीएस धौनी ने बताया कि पुलिस को सुखविंदर कौर के पास से लूट की रकम से चार लाख रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर नरेश चौहान, एसएसआई विक्रम सिंह धामी, एसआई सुरेंद्र सिंह बिष्ट, राकेश सिंह रौकली, कैलाश देव, ललित चौधरी, इंदर सिंह ढैला, किरण कुमार चंद्र प्रकाश अशोक बोरा और विनीत कुमार शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com