सीएम पोर्टल के नाम पर किया जा रहा है गुमराह : नंदन

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण (अल्मोडा़) बीते दिनों उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक के भ्रष्टाचारों के खिलाफ मोर्चा खोले जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती पर हुए झूठे मुकदमों और भ्रष्टाचार में लिप्त बवेजा को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए अपना समर्थन प्रदान करते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नंदन सिंह बिष्ट द्वारा पार्टी कार्यकर्तों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री को उपजिलाधिकारी भिकियासैंण के माध्यम से पत्र प्रेषित किया था। नंदन सिंह ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क किया गया और बताया गया कि आपके ज्ञापन का निस्तारण कर दिया गया ,जिसके बाद मेरे द्वारा सीएम पोर्टल पर अपडेट देखा तो मैं हैरान रह गया।हमने ज्ञापन भ्रष्ट बवेजा को जेल भेजने और दीपक करगेती पर लगे झूठे मुकदमे वापस लेने के लिए दिया था, लेकिन वहां किसी शिकायतकर्ता महेंद्र सिंह बुडाथोकी पुत्र स्व भगवती प्रसाद नरसिंह बाड़ी की शिकायत को , संलग्न किया गया है,और आयोग द्वारा इनके पत्र के निराकरण की बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के संलग्न पत्र के माध्यम से की गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी महाविद्यालय में रासेयो के तत्वाधान में सादगी से मनाया राज्य स्थापना दिवस

बिष्ट ने कहा इससे स्पष्ट है कि सीएम पोर्टल राज्य में मात्र दिखावे के लिए बनाया गया,आम जनता को यहां पर भी गुमराह किया जा रहा है।नंदन सिंह ने बताया कि जब मेरे द्वारा दीपक करगेती से झूठे महिला उत्पीड़न के निस्तारण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा निस्तारण के लिए सरकार द्वारा कोई पहल नहीं की गई है, और भ्रष्ट बवेजा को उद्यान मंत्री का संरक्षण मिल रहा है, इसको किसी भी हालत में बर्दाश्त नही किया जायेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119