बिना बारिश के भारी भूस्खलन से यातायात बाधित, एक कार क्षतिग्रस्त
रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
थराली चमोली। ब्लाक के पैनगढ़ गांव के बाद अब देवाल ब्लाक के देवाल-सुयालकोट-खेता मोटर सड़क के किमी 16 में सुयालकोट में बिना बारिश के भारी भूस्खलन होने से जहां डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों का यातायात संपर्क ब्लाक, तहसील एवं जिला मुख्यालय से यातायात संपर्क पूरी तरह से कट गया हैं।वही शुक्रवार की देर सांय अचानक शुरू हुए भूस्खलन के कारण एक छोटा वाहन दब कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं।चालक ने भाग कर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर सांय सुयालकोट की पहाड़ी पर अचानक बिना बारिश के ही भूस्खलन शुरू होने से डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों का यातायात संपर्क जिला मुख्यालय गोपेश्वर एवं राजधानी देहरादून से पूरी तरह से कट गया हैं। क्षेत्रीय लोगों को कई किमी चढ़ाई एवं नीचे उतर कर देवाल पहुंचना पड़ रहा हैं।देवाल व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत ने यहां स्थानीय ग्रामीणों के हवाले से बताया कि प्रताप सिंह अपने वाहन यूपी 16 एफटी 5775 को मानमती गांव से देवाल वापस लेकर आ रहे थे कि अचानक पहाड़ी से पत्थर,मलुवा गिरने लगा देखते ही देखते पूरी वैन मलुवें के नीचे दब गई। अचानक भूस्खलन शुरू होने पर चालक ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह भी लगातार सुयालकोट में भूस्खलन जारी है। अचानक देवाल-खेता सड़क पर भूस्खलन के कारण सड़क के बंद हो जाने के कारण मानमती घाटी में खाद्यान्न सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों की कमी होने का संकट गहराने की आशंका बन गई हैं। इस बीच आरडब्लूडी के पीएमजीएसवाई डीविजन कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता प्रमोद गंगाड़ी ने अपने अभियंताओं के साथ सुयालकोट भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर सड़क सुचारू करने के उपाय खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com