वन्यजीवों के हमलों से सहमा उत्तराखंड, अब 65 साल के बुजुर्ग को तेंदुवे ने बनाया निवाला
अल्मोड़ा। उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमलों में लोगों की जान जाने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन सरकार ने इस समस्या के प्रति पूरी तरह चुप्पी साध रखी है। अल्मोड़ा जिले में फिर एक बुजुर्ग को गुलदार के हमले में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बुजुर्ग का शव का आधा हिस्सा करीब 18 घंटे की तलाश के बाद बरामद हुआ है।
द्वाराहाट तहसील क्षेत्र में कालीगाढ़ पट्टी की कुंवाली घाटी स्थित दैना गांव का है। यहां के 65 वर्षीय मोहन राम पुत्र स्व. प्रेमराम मंगलवार 29 नवंबर को घर से करीब सौ मीटर दूर निचले भू-भाग पर गाय को घर लाने के लिए निकले। तभी झाड़ियों में पहले से घात लगाए गुलदार ने बुजुर्ग पर हमला बोल दिया। बुजुर्ग का शव का आधा हिस्सा करीब 18 घंटे की तलाश के बाद बरामद हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com