करंट लगने से महिला की मौत, परिजनों में कोहराम

खबर शेयर करें

करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई।मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। 28 वर्षीय नेहा जीना पत्नी गजेंद्र सिंह जीना रामनगर गजपुर छोई की रहने वाली थी। गोवर्धन जीना टैक्सी चलाने का काम करता है। सोमवार की शाम वह अपने तीन वर्षीय बेटे शिबू को पढ़ा रही थी। इसी दौरान उसका एक साल का छोटा बेटा रोने लगा तो वह पंखे का प्लग लगा रही थी। प्लग लगाते समय उसे करंट लग गया करंट लगते ही वह चिल्लाई तो उसकी सास मुन्नी देवी, जेठानी तारा देवी दूसरे कमरे में आयी। महिला को बचाने के चक्क्कर में सास मुन्नी देवी को भी करंट लगा। वहीं महिला करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गई थी। परिजन आनन-फानन में महिला को लेकर रामनगर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।

महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि प्रथम दृष्टयता महिला की करंट लगने से मौत हुई है। मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चलेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वही तहसीलदार कुलदीप पांडे भी सरकारी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉपरेटिव बैंकों में खराब प्रर्दशन करने वालों पर होगी कार्रवाई : जावलकर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119