भालू का हमला: घास लेने गई महिला गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर
पौड़ी। थलीसैंण रेंज के जिवई गांव में सोमवार सुबह घास लेने गई एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रतिदिन की तरह गांव के पास जंगल में गई महिलाओं के साथ लक्ष्मी देवी (25 वर्ष), पत्नी महिपाल सिंह भी घास काट रही थीं। इसी दौरान झाड़ियों से निकले भालू ने उन पर जोरदार हमला कर दिया।
साथ गई महिलाओं की चीख-पुकार और साहसिक प्रयासों के चलते भालू वहां से भाग गया, जिससे महिला की जान बच सकी। स्थानीय महिलाओं की मदद से घायल लक्ष्मी देवी को तुरंत बीरोंखाल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बीरोंखाल के चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेंद्र के अनुसार महिला के चेहरे, बाईं आंख और सिर पर गहरे घाव आए हैं। उन्होंने बताया कि चेहरे को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है।
हमले के बाद क्षेत्र में भालू का खौफ बढ़ गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द कार्रवाई कर भालू के आतंक से राहत दिलाने की मांग की है।
गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ अभिमन्यु सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में टीम भेजकर गश्त बढ़ा दी गई है, साथ ही घायल महिला के परिवार को विभागीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।
थलीसैंण रेंज में दो महीनों के भीतर भालू का यह दूसरा हमला, जबकि गढ़वाल वन प्रभाग में चौथा हमला है। इससे पहले 13 नवंबर को सौठ गांव में मवेशियों के साथ जंगल गए एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर उसे घायल कर दिया था। लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

जिला अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था पर हाईकोर्ट सख्त -हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
चौकी उपद्रव प्रकरण: लापरवाही पर चौकी प्रभारी निलंबित