युवा रंग कर्मी गिरीश रावल का निधन, गंगोलीहाट क्षेत्र में शोक की लहर

खबर शेयर करें

कविता रावल
रावल गांव के युवा व प्रतिष्ठित व्यापारी तथा रंगकर्मी गिरीश रावल पुत्र स्व पूरन सिंह रावल का 44 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । गिरीश का उपचार बरेली के राममूर्ति हॉस्पिटल में चल रहा था शुक्रवार की रात इलाज के दौरान उनका दुखद निधन हो गया । निधन का समाचार सुनते ही उनके घर में कोहराम मच गया वही सम्पूर्ण गंगोलीहाट क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । गिरीश मिलनसार व सरल ब्याक्तिव के धनी थे । गिरीश ने बाल्यावस्था से ही श्री महाकाली दरबार रामलीला में भरत ,राम, लक्ष्मण हनुमान , खर दूषण के पात्रों का जीवंत अभिनय किया।

वही फुटबाल व क्रिकेट के भी अच्छे खिलाड़ी रहे ।उनका पुत्र सिवांग रावल हल्द्वानी में अध्यनरत हैं । गिरीश की पत्नी दीप्ति रावल गंगोलीहाट महाविद्यालय में सेवारत हैं । गिरीश के बड़े भाई मुकेश रावल कांग्रेस के पी सी सी मेंबर हैं वही उनकी दो बहिनों विद्या व गुड़िया का विवाह हो चुका है । गिरीश के अचानक निधन से सम्पूर्ण गंगोलीहाट क्षेत्र के लोग हतप्रभ हैं । गिरीश का अंतिम संस्कार रामेश्वर के पवित्र संगम पर किया गया उनकी चिता को मुखाग्नि पुत्र सिवांग रावल ने नम आंखों से दी ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा

शोक व्यक्त करने वालों में के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , नेता प्रतिपक्ष यसपाल आर्य , विधायक पिथौरागढ़ मयूख महर , राज्य सभा सांसद महेंद्र सिंह मेहरा , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ जगत सिंह खाती , ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस गंगोलीहाट बिरेंद्र सिंह मेहरा , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बेरीनाग हेम पन्त पूर्व प्रमुख रेखा भंडारी सहित गंगोलीहाट के सभी राजनीतिक दलों , सामाजिक संगठनों , रंग कर्मियों , खेल जगत व व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने गहरा शोक प्रकट किया है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119