युवक पर बेटी के फोटो वायरल करने और ब्लैकमेल करने का आरोप

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एक बुजुर्ग महिला ने एक युवक के खिलाफ उनकी बेटी के फोटो वायरल करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। बुजुर्ग महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एक बुजुर्ग महिला ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि उनकी बेटी दो बच्चों की मां है। पति से तलाक होने के बाद वह उन्हीं के साथ रहती है।

महिला ने बताया कि इस्टाग्राम के माध्यम से उनकी बेटी की जान पहचान गौरव कश्यप नाम के युवक से हुई। आरोप है कि इसके बाद युवक ने उनकी बेटी के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई और अपने साथ उसके एडिट फोटो अपलोड कर दिए। साथ ही शादी का दबाव बनाने लगा। शादी से इनकार करने पर ब्लैकमेल करते हुए रुपये की मांग करने लगा। महिला का कहना कि आरोपी ने उनके घर में घुसकर उनकी बेटी का मोबाइल भी चोरी किया, जिसे वापस मांगने पर धमकाते हुए बेटी से जबरन शादी का दबाव बना रहा है। जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने धमकी देने लगा। इधर कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119