आप के जिला अध्यक्ष बिष्ट ने एसडीएम के माध्यम से डीएम अल्मोडा़ के नाम दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण (अल्मोडा़) नगर पंचायत भिकियासैण की आन्तरिक रोड बडियाली से पुलिस चौकी तक बद् से बद्त्तर होने,नगर में अलाव जलाने में अव्यवस्था होने, वार्ड न0-4 धूरा में झूल रहे बिजली के तारों को ठीक करने, बासोट मार्ग में पैच उखढ़ने को लेकर जिला अधिकारी अल्मोडा के नाम उपजिलाधिकारी भिकियासैण शिप्रा जोशी पांडे को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र की समस्याओं को कोई देखने वाला कोई नहीं है। विभाग से लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नही दे रहे हे, इससे लगता है, कि वे भी किसी दुर्घटना का इन्तजार कर रहे हों।


मालूम हो नगर पंचायत भिकियासैंण में नीचे को बाजार से निकलने वाली सड़क में गड्ढों से इतना बुरा हाल है, कि पैदल चलना भी दूभर हो गया है | लगभग पंद्रह साल पहले तत्कालीन मुख्य मंत्री भुवन चन्द्र खंडूरी जब यहाँ आये थे, तो इस रोड के हैली पैड तक के एक हिस्से पर रातों रात गड्ढे भर कर तैयार कर दिया गया था,उसके बाद से आज तक लगभग दो किलोमीटर लम्बी इस सड़क में कुंए जैसे गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिनमे पैदल चलना भी बहुत मुश्किल होता है, लेकिन इसका संज्ञान लेने वाला कोई नहीं | उन गड्ढों में रोजाना कितने लोग अपने पैर मुड़वा लेते हैं, और कितने बाइक वाले दुर्घटना ग्रस्त होते हैं कोई हिसाब नहीं, क्योंकि वो लोग बड़े नेता या क्रिकेटर तो हैं नहीं। वही हाल पुलिस चौकी के समीप रोड का है कि रोड की दिवार कई समय से नीचे गिर गयी है,और पैराफिट भी नहीं है, ठीक नीचे रामगंगा नदी है, जो कि रात में ही नहीं दिन में भी जानलेवा हो रही है। आते -जाते वाहन, मोटर साईकिलें व राहगीर इस रोड से आ -जा रहे है, लेकिन जान हथेली में लेकर चल रहे है। पुलिस चौकी महकमा भी काफी टैंशन में है कि रात-आधी रात कोई दुर्घटना न हो जाय।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता कहने वाले लोग भी इस विषय में बोल -बोल कर थक गए, और चुप बैठने को मजबूर है, क्योकि कोई सुनने वाला नहीं है। राजनैतिक पार्टियों के लोग आपस में सलाह मिलकर चुप रहते हैं,

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सवारियों से भरे ओवरलोड छोटा हाथी को हल्द्वानी पंतनगर मोड़ पर प्राइवेट बस ने टक्कर मारी, 27 घायल


लेकिन अब क्षेत्र के लोग व नगर वासी इस विषय में गहरी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं, क्योंकि नीचे बाजार के दुकानदारों के व्यवसाय पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है।आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नन्दन सिंह बिष्ट व कोषाध्यक्ष आनंद प्रकाश लकचौरा ने टुक शब्दों में कहा गया है कि समय रहते नगर की जनसमस्याओं। का निराकरण नहीं किया गया तो वे नगर व क्षेत्रवासियों के साथ विशाल जन आन्दोलन करने को मजबूर हो जायगें,जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभाग व शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन में उमा शंकर नैनवाल, प्रताप सिंह, एन आर आर्या, राजेन्द्र सिंह, ध्यान सिंह बिष्ट, आनन्द सिंह पधान,राहुल बिष्ट, मनोज जोशी, रमेश जोशी, त्रिलोक नाथ आदि लोगों के हस्ताक्षर है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119