चीर बंधन के साथ मल्ली नैनी गांव में खड़ी होली का आगाज, देवताओं को अर्पित किया अबीर गुलाल

खबर शेयर करें

जागेश्वर(नैनी)। चीर बंधन के साथ गुरुवार से उत्तराखंड समेत पूरे कुमाऊं में खड़ी होली की शुरुआत हो चुकी है। घरों में लोगों ने देवी देवताओं को रंग चढ़ाया और पितरों को याद किया।

वहीं मल्ली नैनी गांव में भी होली की चीर बंधन (ध्वज पूजन) व रंग के साथ खड़ी होली की धूम शुरू हो चुकी हैं। विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई। जिसके बाद गांव में लोगों ने चीर बंधन कार्यक्रम शुरू किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ओबीसी आरक्षण का अध्यादेश 15 दिन में जारी करेगी सरकार

इस दौरान होल्यारों ने सिद्धि के दाता विघ्न विनाशक, होली खेले गिरजापति नंदन, कैले बाधी चीर हो रघुनंदन राजा गाते हुए विधि विधान से चीर बांधी। साथ ही अबीर, गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला सुरक्षा को लेकर डीएम वंदना सख्त -विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की

पूरे गांव में घर-घर होली का गायन होने लगा है। गांव के पुरुषों, बुजुर्गों, महिलाओं की होली की बैठकों का दौर भी घरों में शुरू हो गया है।

बता दें कि पहाड़ के ग्रामीण इलाको में खड़ी होली गीत बहुत प्रसिद्ध है। इन होलियों के गायन की अपनी एक अलग ही विशेषता है। खड़ी और बैठकी होली सुर, लय, ताल के साथ वाद्य यंत्रों की मधुर धुन पर गाई जाती है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती घोटाले की जांच रिपोर्ट सदन में रखी जाए

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119