10 दिवसीय हथकरघा प्रदर्शनी का किया विधानसभा उपाध्यक्ष ने शुभारंभ उमड़ी भीड़…
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 02 जनवरी, विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सौजन्य से अखिल भारतीय मानव सेवा आश्रम प्रयागराज इलाहाबाद व उद्योग केंद्र अल्मोड़ा द्वारा सिमकानी मैदान में आयोजित विभिन्न राज्यों की हस्तशिल्प प्रदर्शनी व बिक्री का शुभारंभ आज विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने किया।
उपाध्यक्ष ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर 10 दिवसीय प्रदर्शनी में आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से अन्य राज्यों के उत्पाद उत्तराखंड में भी बनाए जा सकते हैं। उन्होंने प्रदर्शनी आयोजकों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने बाहरी राज्यों से आए व्यापारियों के हस्तशिल्प निर्मित उत्पादों की अधिक से अधिक बिक्री की कामना की । इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक ललित लटवाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविंद सिंह पिलखावल, मदन बिष्ट, मनीष बिष्ट, संतोष कुमार, सहायक निदेशक हस्तशिल्प नंदी बिष्ट कालीन प्रशिक्षण हस्तशिल्प कनिष्क सिसोदिया सहित विभिन्न राज्यों से आए व्यापारी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com