10 दिवसीय कुमाऊं महोत्सव का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने किया

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा 22 अगस्त सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति के द्वारा आयोजित दस दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी कुमाऊ महोत्सव का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला महेश नयाल विनीत बिष्ट नहीं शायद रूप रूप से 10 दिवसीय कुमाऊं महोत्सव का शुभारंभ किया इससे पूर्व दिन में सांस्कृतिक शोभा यात्रा के साथ नंदा देवी मंदिर परिसर से मुरली मनोहर मंदिर तक किया गया। जिसमें विवेकानंद इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा खड़क सिंह जी के नेतृत्व में घोष, घुश्मेश्वर महिला समिति के अध्यक्ष लता तिवारी के नेतृत्व में कलश यात्रा, वीरशीबा स्कूल के अर्चना पंत, निर्मला पांडे के नेतृत्व में छोटे छोटे बच्चो की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नई दिशा नैनीताल के सांस्कृतिक टीम लीडर किशन लाल के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम, जय नंदा लोक कला केंद्र की विमला बोरा के नेतृत्व में महिलाओं की सांकृतिक टीम, चंदन बोरा के नेतृत्व में छोलिया टीम द्वारा नंदा देवी मार्ग लाला बाजार, चौक बाजार, कारखाना बाजार, रघुनाथ मंदिर, खजांची मौहल्ला, जोहरी बाजार, गंगोला मौहल्ला तत्पश्चात थाना बाजार स्थित मुरली मनोहर मंदिर में शोभा यात्रा का समापन किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता

इस अवसर पर थाना बाजार में धर्म जागरण समन्वय एवं विक्टोरिया गोल्डन परिवार की ओर से मनोज पवार ( कुमाऊं परियोजना प्रमुख) प. राजेश जोशी ( सांस्कृतिक प्रमुख) अरविंद जोशी ( कुमाऊं संयोजक) सुनील कुमार ( संपर्क प्रमुख) आराधना शुक्ला ( मातृ शक्ति सयोजक) गंगा जोशी (मातृ शक्ति प्रमुख) सूरज वाणी आदि लोगों द्वारा समस्त सांस्कृतिक दलों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई और इसी स्थल पर मटकी फोड़ का आयोजन भी किया गया।सांस्कृतिक शोभा यात्रा का उद्घाटन नगर के समाजसेवी, गोल्डी मसाले कुमाऊं रीजन के डीलर श्री सी एल वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, सचिव वैभव पांडे, कोषाध्यक्ष पंकज भगत , मुख्य संयोजक अमरनाथ नेगी, वरिष्ठ रंगकर्मी रमेश लाल, जयदीप पांडे, भानू पंत,प्रियंका भट्ट, रवि रौतेला, विनीत बिष्ट, महेश नयाल, प्रकाश रावत, हरीश कनवाल, किशन लाल, शोभा जोशी, अजीत कार्की, महिपाल बिष्ट, सुभम रौतेला, आस्था रौतेला, दिनेश गैड़ा, राहुल अधिकारी, सलमान अंसारी, भरत सतवाल, रजत बिष्ट, जगदीश वर्मा, रिक्की भट्ट, परितोष जोशी, विनोद वैष्णव, सचिन जोशी, पुनीत प्रभात, गीतम भट्ट, मोहम्मद अरशद, दीपक कुमार, पंकज वर्मा, अंकुर बोरा आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119