10 दिवसीय कुमाऊं महोत्सव 22 से

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा 18 अगस्त। श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति अल्मोड़ा के तत्वाधान में आगामी 22 अगस्त से 31 अगस्त तक राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के मैदान में 10 दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है समिति के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी व मुख्य संयोजक रंगकर्मी अमरनाथ सिंह नेगी ने आज गुरुवार को नगर पालिका सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कुमाऊं महोत्सव का आगाज आगामी 22 अगस्त को प्रातः 11:00 भव्य कलश यात्रा सांस्कृतिक झांकी शोभायात्रा के साथ होगी शोभायात्रा में मुख्य आकर्षक ऊंट की झांकी मुख्य होगी उन्होंने बताया उसी दिन शाय 5:00 बजे मल्ली बाजार में मटका फोड़ प्रतियोगिता शाय7:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा जबकि 23 अगस्त को शाम 3:00 बजे चित्रकला प्रतियोगिता 24 को मेहंदी प्रतियोगिता साय6:00 बजे महिलाओं की कुमाऊनी फैशन शो प्रतियोगिता 26 अगस्त को शाम 3:00 बजे से रस्साकशी कुर्सी प्रतियोगिता 27 को ऐपण प्रतियोगिता शंखनाद प्रतियोगिता 28 को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता नशा मुक्ति जागरूक कार्यक्रम 29 को सैली प्रतियोगिता 30 को कुमाऊनी भाषा में भाषण प्रतियोगिता तथा 31 को शोभायात्रा 3:00 बजे जलेबी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी साथ ही स्टार नाइट भी होगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दूसरी जांच में भी ग्राम प्रधान रेशमा तीसरे बच्चे को साबित नहीं कर पाई, डीएम ने पद से हटाया

उन्होंने बताया कि 10 दिवसीय महोत्सव में प्रतिदिन शाम 5:00 बजे से स्कूली बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम 6:00 बजे से नृत्य व गायन प्रतियोगिता होगी इसके अलावा फुटबॉल हॉकी बैडमिंटन वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी श्री नेगी ने बताया कि वर्तमान में हमारी कुमाऊनी व गढ़वाली पारंपरिक संस्कृति विलुप्त होने के कगार पर है जो चिंता का विषय है उन्होंने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य कुमाऊनी गढ़वाली पारंपरिक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन को बढ़ावा देना तथा उभरते कलाकारों को उचित मंच देना है उन्होंने सभी से महोत्सव में सफल आयोजन में सहभागिता कर सहयोग की अपील की है पत्रकार वार्ता में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी मुख्य संयोजक अमरनाथ सिंह डॉ संतोष बिष्ट वैभव पांडे दीपक शाह आदि मौजूद थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119