देह व्यापार में संलिप्तता के आरोप में 10 लोग गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने शहर के एक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट में कथित संलिप्तता के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। संजय नगर इलाके में स्थित होटल में मंगलवार देर शाम छापेमारी की गई। अधिकारियों ने बताया कि वहां से 82,500 रुपये नकद और अश्लील सामग्री भी बरामद की गई। क्षेत्राधिकारी (सीओ) नगर तृतीय पुलिस उपाधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के अनुसार, सूचना मिलने के बाद इज्जतनगर थाना क्षेत्र के होटल संभव में छापेमारी की गई। गिरफ्तार किए गए लोगों में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और राजस्थान जैसे कई राज्यों की महिलाएं शामिल हैं।
हालांकि, छापेमारी के दौरान दो महिलाएं भागने में सफल रहीं और फिलहाल फरार हैं। इस सिलसिले में इज्जतनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक स्थानीय महिला, एक लखनऊ, एक बदायूं, एक राजस्थान, एक झारखंड और बाकी पश्चिम बंगाल के हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन लोग स्थानीय निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com