10 वर्षीय किशोर निकला कोरोना पॉजिटिव- मचा हड़कंप
नैनीताल में एक किशोर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से शहर में हड़कंप मच गया है। पहले बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद बच्चे को सुशीला तिवारी रेफर कर दिया है।
नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में मंगलवार को भीमताल सांगूड़ी गाँव निवासी 10 वर्षीय किशोर कोरोना संक्रमित पाया गया । किशोर बीते कई दिनों से बीमार चल रहा था। किशोर के परिजन जब उसे बीडी पांडे अस्पताल दिखाने आए तो किशोर को भर्ती कर दिया गया।
मंगलवार को किशोर का कोविड टेस्ट किया गया तो वह टेस्ट में पोजिटिव निकला। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि किशोर को पेट दर्द की शिकायत थी।सोमवार को भी किशोर का रैपिड टेस्ट किया गया जिसमे संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। इसलिए किशोर को अस्पताल में भर्ती कर दिया था। मंगलवार को किशोर का दोबारा टेस्ट किया गया तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया। कोरोना की पुष्टि के बाद किशोर को सुशीला तिवारी रेफर कर दिया है। बच्चे के सम्पर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com