108 वाहन का ब्रेक फेल, बड़ा हादसा टला
चम्पावत। बाराकोट में 108 वाहन का ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से नया वाहन देने की मांग उठाई है। शनिवार को काकड़ से मरीज पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश सिंह अधिकारी की तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था। दो किलोमीटर चलने के बाद 108 का ब्रेक फेल हो गया। गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ से अनहोनी टल गई। चालक ने चढ़ाई पर पैराफिट से वाहन को रोका।
ज्येष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने बताया कि बाराकोट को जो 108 आपातकालीन वाहन दिया गया था वह लाते ही खराब हो गया था। उसके बदले में स्वास्थ्य विभाग ने दूसरा वाहन दिया जो धक्का देकर स्टार्ट करना होता है। कहा कि शीघ्र नया वाहन दिया जाना चाहिए। जिससे मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ न हो। जिला प्रभारी कमल शर्मा ने बताया कि वाहन का ब्रेक पाइप फटने से हादसा हुआ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com