उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा निरस्त 12वीं की परीक्षा स्थगित

खबर शेयर करें

रामनगर । प्रदेश में कोरोना महामारी के दृष्टिगत परीक्षार्थियों की सुरक्षा और बचाव हेतु उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने तथा कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया गया है। उधर उत्तराखंड विद्यालयी परिषद, रामनगर में आदेश नहीं पहुंचने से अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं।


जबकि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अपनी फेसबुक में हाईस्कूल परीक्षा निरस्त एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित किए जाने की जानकारी देते हुए, प्रदेशवासियों को आश्वस्त किया की  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में आगे भी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य के दृष्टिगत ही निर्णय लिए जाएंगे।उन्होंने,सभी से आग्रह किया है कि, कोरोना  वायरस से सुरक्षा और बचाव हेतु केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें।कोरोना वायरस से सभी की सुरक्षा और बचाव हेतु सभी से सहयोग की अपेक्षित है। हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त  कर सीबीएसई की तर्ज पर पिछले प्रदर्शन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट की बात कही जा रही है परंतु फॉर्मेट क्या होगा यह कुछ दिनों बाद सामने आएगा, क्योंकि परीक्षा फल अच्छा लाने के लिए शिक्षक मासिक एवं गृह परीक्षाओं में कठोर मार्किंग करते हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित की गई है करोना के रोकथाम के बाद उनकी परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जानी है

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119