चम्पावत में11.59 ग्राम स्मैक के साथ युवक दबोचा, बाइक सीज
चम्पावत पुलिस की मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। कोतवाली पुलिस ने चम्पावत क्षेत्र में 11.59 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को दबोचा है। घटना में लिप्त बाइक सीज की गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने लगातार दूसरे दिन स्मैक बरामद की है।
कोतवाल पीएस नेगी ने बताया कि शनिवार को पुलिस और एसओजी टीम ने आंबेडकर तिराहे के पास चेकिंग की। इस दौरान बाइस यूके 06-एबी-2438 में सवार प्रभात जोशी उर्फ पप्पू निवासी कुलेठी चम्पावत की तलाशी ली गई। बताया कि उसके कब्जे से 11.59 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/21/27/60 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपित प्रभात जोशी के विरुद्ध कोतवाली चम्पावत में पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के दो मामले पंजीकृत हैं। पूछताछ में प्रभात जोशी ने बताया कि वह वर्ष 2020 से चम्पावत और लोहाघाट क्षेत्र के कई युवकों को स्मैक बेचता है। आरोपित के बैंक खाते और उसके सम्पर्क में आने वालों की जांच की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई ललित पांडेय, कांस्टेबल संजय कुमार और नवीन राम आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com