आज से शुरू होगा बाराही धाम में 12 दिवसीय बग्वाल मेला

-जिलाधिकारी मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति करेंगे मेले का आगाज
लोहाघाट। परमाणु युग में पाषाण युद्ध के लिए दुनिया में विख्यात बाराही धाम का 12 दिवसीय बग्वाल मेला श्रावणी एकादशी 5 अगस्त से शुरू होगा, जो 16 अगस्त तक चलेगा। मेले का आगाज पूर्ण विधि विधान के साथ मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मनीष कुमार एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अजय गणपति करेंगे। मेले की सभी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
आज एसडीएम नितेश डांगर ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा तैयारी को अंतिम रूप दिया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट एवं पीठाचार्य कीर्ति शास्त्री के अनुसार सुबह 11:00 बजे देवीधुरा चौक में पूर्ण वैदिक रीति रिवाज एवं पूजा अर्चना के साथ मेले का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर मेला कमेटी एवं चार खाम सात थोक के लोग अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत करेंगे। मेले को लेकर यहां मैदानी क्षेत्र से बड़ी संख्या में व्यापारी पहुंच चुके हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com