पुलिस ने एक घंटे में बरामद की 14 साल की गुमशुदा छात्रा

खबर शेयर करें

चम्पावत। लोहाघाट पुलिस ने गुमशुदा को गायब होने के एक घंटे के भीतर बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। छात्रा के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।


एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि शुक्रवार सुबह लोहाघाट क्षेत्र में 14 वर्षीय एक बालिका स्कूल गई, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। परिजनों ने छात्रा की कई जगह तलाश की। लेकिन वो नहीं मिली। जिसके बाद छात्रा की मां ने पुलिस को गुमशुदगी की जानकारी दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी

एसओ ने बताया कि पुलिस की टीम गठित कर छात्रा की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से पुलिस ने सूचना मिलने के एक घंटे के भीतर छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया। एसओ ने बताया कि छात्रा की काउंसलिंग कर परिजनों को सौंप दिया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119