सांप के डसने से 16 साल की किशोरी की मौत


हल्द्वानी। यहां हल्दूपोखरा गांव में सांप ने 16 साल की किशोरी के पैर में डस लिया। परिजन उसे उपचार के लिए डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार हल्दूपोखरा निवासी भगवान सिंह खेतीबाड़ी का कार्य करते हैं। उनकी 16 वर्षीय बेटी राधा घर में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। रसोई में घुसते ही उसके पैर में सांप ने डस लिया। सांप के डसने की बात राधा ने अपने पिता व भाई को बताई। इस पर दोनों उसे एसटीएच लेकर पहुंचे।
उपचार के कुछ देर बाद राधा ने दम तोड़ दिया। शनिवार को देर अधिक होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया था। रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। मेडिकल चौकी इंचार्ज भूपेंद्र मेहता ने बताया कि किशोरी के पैर पर सांप के डसने के निशान पाए गए हैं। इधर वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार मृतका के परिजनों को मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। इस घटना से परिजनों और गांव में शोक है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com