पांच घंटे में 180 के चालान, 20 के लाइसेंस निरस्त
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को पांच घंटे की यातायात चेकिंग के दौरान पुलिस ने जिले के 180 लोगों पर चालानी कार्रवाई की। साथ ही 20 लोगों के डीएल निरस्त कर दिए। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा की ओर से सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अफसरों को चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई और रात्रि गश्त के निर्देश दिए हैं।
एसपी यातायात व क्राइम हरबंस सिंह के पर्यवेक्षण में चेकिंग अभियान चलाया गया। बगैर हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चला रहे चालकों, बीमा न कराने होने वालों के अलावा कई चालकों पर जुर्माना लगाया गया। छह वाहनों को सीज भी किया गया। पुलिस ने 82,500 रुपये का राजस्व वसूला। इधर, घोड़ा स्टैंड करते पकड़े जाने पर एक युवक की बाइक को सीज किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com