दुबई में पुलिस इंस्पेक्टर बताकर बेटे के नाम पर ढाई लाख ठगे
रुद्रपुर। दुबई गए बेटे की कार से कथित तौर पर हादसा होने और इसमें एक व्यक्ति की मौत हो जाने के मामले को रफा-दफा करने का झांसा देकर एक व्यक्ति के साथ ढाई लाख की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस की मदद ली। साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ठगी गई रकम में से एक अकाउंट में डाले गए डेढ़ लाख रुपये होल्ड करा दिए हैं। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पुलिस को दी तहरीर में आवास विकास निवासी केवल कृष्ण बंसल ने बताया कि वह किसान हैं। उनका बेटा पंकज बंसल अपनी कंपनी से संबंधित कार्य के लिए जुलाई 2024 में दुबई गया था और पांच अगस्त की शाम को उसे वापस लौटना था। उन्होंने बताया कि पांच अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे उन्हें एक व्यक्ति का कॉल आया और कॉलर ने खुद को कथित तौर पर दुबई पुलिस का इंस्पेक्टर बताया। कॉलर ने कहा कि उसके बेटे की कार से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और उसके बेटे को हवालात में बंद किया गया है। आरोप है कि कॉलर ने झांसा दिया कि अगर तुरंत 2.50 लाख रुपये खाते में डाल दिए जाएंगे तो वह मामला रफा-दफा कर देगा। जबकि केवल कृष्ण बार-बार बेटे के नोएडा में होने की बात कहते रहे। बावजूद इसके कॉलर ने उन्हें झांसा देकर दो बार में ढाई लाख रुपये की रकम एक अकाउंट में डलवा ली। पीड़ित ने बताया कि जब कुछ देर बाद बेटे को कॉल की तो उसने बताया कि वह नोएडा पहुंच चुका है और उसकी कार से दुबई में कोई हादसा नहीं हुआ है। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस की मदद ली। पुलिस की साइबर टीम ने ठगी गई राशि में से बलिया यूपी स्थित एक खाते में डाली गई 1.50 लाख रुपये की धनराशि को होल्ड करवा दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस शेष रकम की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com