यूकॉस्ट की पहल पर दो दिवसीय इंस्पायर अभिमुखीकरण कार्यशाला संपन्न, 40 बाल वैज्ञानिको को किया सम्मानित 

खबर शेयर करें

हल्दूचौड़( नैनीताल )।नैनीताल जनपद में इंस्पायर पंजीकरण बढ़ा ए जाने एवं बच्चों को प्रेरित किए जाने हेतु यू कॉस्ट देहरादून के सहयोग से अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उत्तराखंड बोर्ड के टॉप एक प्रतिशत विद्यार्थियों में आकर इंस्पायर स्कोलरशिप हेतु अर्हता प्राप्त करने वालों को नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी द्वारा दूरभाष पर बधाई देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वालों को बोर्ड द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र के द्वारा आवेदन करने पर 60 से 80 हजार प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  भाजपा नेता पर नाबालिग से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार                                               

कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर एवं जिला समन्वयक डॉ हिमांशु पांडे द्वारा किया गया। कार्यशाला में सहयोगी संस्था मित्र के अध्यक्ष भुवन कर्नाटक एवं ई वाई की संयोजक दीपा डसीला द्वारा विक्रम साराभाई सेंटर के वैज्ञानिकों के सहयोग से बच्चों के साथ ऑनलाइन सीधा वार्तालाप करते हुए मार्गदर्शन किया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन समापन पर उच्च शिक्षा हेतु 80 हजार की छात्रवृत्ति हेतु चयनित नैनीताल के 42 टॉपर्स को अधिमानी प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।  

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड में 6350 जल स्रोत जल्द होंगे पुनर्जीवित

समापन सत्र में विशिष्ट अतिथियों डॉ शैलेन्द्र, राजकीय शिक्षक संघ के गिरीश कांडपाल, एम सिद्दिकी, सुनीता भट्ट, भुवन कर्नाटक द्वारा प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया। आयोजन में तकनीकि सहयोग में मित्र परिवार के अर्चना, महेंद्र, गिरीश शर्मा, शिक्षक शचीन्द्र पाठक, स्काउट हर्षित, चेष्टा, सुहानी, प्रियंका, करिश्मा, राहुल, धीरज, आदि द्वारा योगदान दिया गया। 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बैंक में बंधक जमीन का सौदा कर 50 लाख ठगे

कार्यक्रम का संचालन करते हुए इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ हिमांशु पांडे ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तराखण्ड (यू कॉस्ट) के सहयोग से भावी वैज्ञानिकों हेतु संचालित दो दिवसीय कार्यशाला के परियोजना निर्माण, विचारों का संकलन, नवोन्मेष तरीके से अभिलेखन एवं वैज्ञानिक चिंतन पर प्रशिक्षण दिया गया एवं बाल वैज्ञानिकों का नामांकन किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119