इंटर कॉलेज कोठेरा के 200 बच्चे पांच कक्षाओं में अध्ययन करने को मजबूर-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल की रिपोर्ट-

बच्चों के लिए भवन तक नहीं,कैसे हो पढ़ाई-

उप जिलाधिकारी गंगोलीहाट को दिया ज्ञापन-

राजकीय इंटर कॉलेज कोठेरा के दो सौ छात्र छात्राओं को बगैर भवन के ही अध्ययन करने को मजबूर होना पड़ा है। विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष भगवान राम द्वारा क्षेत्र के समस्त लोगों के हस्ताक्षरित पत्र का ज्ञापन मंगलवार को गंगोलीहाट के उप जिलाधिकारी को सौंपा । पत्र में अभिभावकों ने कहा है कि उक्त विद्यालय 2011 में हाई स्कूल से उच्चीकृत होकर इंटरमीडिएट हुआ लेकिन विद्यालय भवन 10 साल बीत जाने के बावजूद नहीं बना । पीटीए अध्यक्ष आनी राम ने कहा है उक्त विद्यालय की 7 कक्षाएं 5 कक्षाओं में चलाई जा रही है जिससे विद्यालय के छात्र छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला ने बच्चे को पिलाया जहर, खुद भी गटका, बच्चे की मौत

विद्यालय में कक्षा 6 से लेकर 12 तक के कक्षाओं में 200 छात्र छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं । वही अभिभावकों ने कहा है विद्यालय भवन ना होने से आगामी सत्र में कक्षाओं का संचालन संभव नहीं हो पाएगा जिस कारण अभिभावक एवं विद्यालय के अध्यापक चिंतित हैं । वही क्षेत्रवासियों ने कोठेरा इंटर कॉलेज का शीघ्र भवन बनाने की मांग की है ऐसा ना होने पर क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे । उक्त पत्र अभिभावकों द्वारा क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला को भी दिया गया है । पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में पीटीए अध्यक्ष आनी राम, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भगवान राम, दिनेश पंत, रमेश राम, दीपा देवी, रेखा देवी, बसंत राम, दानी राम ,सुरेश कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119