28वीं चैलैन्जर क्रिकेट ट्राफी टूर्नामेंट का समापन

खबर शेयर करें

सिनौडा़ टीम बनी बिजेता, उप विजेता टीम बनी जांख

एस आर चंद्रा

भिकियासैण (अल्मोडा़) अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज भिकियासैंण मैं चल रहें,किक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सिनौडा व जाख के बीच खेला गया। सिनौडा ने टाँस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया व निर्धारित सौलह ओबरों मे तीन बिकेट खो कर 224 रन बनाए व जाख की टीम ने 225 रन का लक्ष्य दिया, जवाब में जाख 168 पर आल आउट हो गई। मैन आँफ द मैच नाजिम को दिया गया, नाजिम ने चार विकेट लेकर तैतालिस रन दिये। मैन आफ द सीरीज संजय को दिया गया,संजय ने पूरे मैचों में सौलह चौक्के व तीस छक्कों की मदद से दो सौ छियासठ रन बनाए। सिनौडा के कप्तान चन्द्रेश रावत व जाख के कप्तान नरेन्द्र जैतवाल ने सभी का खिलाडि़यों व आयोजक मंडल का आभार व्यक्त किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 15,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ़्तार


आयोजक समारोह में प्रथम पूरुस्कार स्व0 मोहन सिंह बिष्ट की स्मृति में उनके पुत्र महेन्द्र बिष्ट व दीपक बिष्ट ने एक लाख रुपए नकद व ट्राफी व द्वितीय पुरस्कार पचास हजार नक़द व ट्राफी शोबन सिंह मनराल द्वारा दी गई।
इस अवसर पर इन्डैन गैस एजेन्सी के मैनेजर महेंद्र बिष्ट,दीपक बिष्ट, लीला बिष्ट, बिजय लटवाल, बिरेंद्र बिष्ट, जगत बिष्ट, रामपाल बंगारी, दरवान बिष्ट, शिब्बू जीना, नीरज बिष्ट, प्रकाश जोशी, अखिलेश बिष्ट सहित कई लोग मोजूद थे। वहीं आयोजक मण्डल के बिरेंद्र बिष्ट ने सभी खिलाडि़यो, क्षेत्रीय जनता व्यापारियों, सहयोगियो व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119