35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत -पत्नी ने पड़ोसियों पर लगाया जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप

खबर शेयर करें

गदरपुर। ग्राम बमनपुरी में शुक्रवार को 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। युवक मग्गर सिंह सुबह अपनी बाइक लेकर घर से निकला था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद गांव के मार्ग किनारे अचेत अवस्था में मिला। परिजन उसे बाजपुर और फिर काशीपुर के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर सकैनिया पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से जानकारी जुटाई। मृतक की पत्नी अमरजीत कौर ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग उसे अवैध शराब पकड़े जाने के मामले में मुखबिरी का शक होने पर लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। बीती रात भी तीन-चार लोग धारदार हथियारों के साथ उनके घर पहुंचे और जान से मारने की धमकी दी थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद भी बागेश्वर में खनन को लेकर असमंजस -माइनिंग एरिया में मशीन चलने पर प्रशासन ने रोका कार्य

अमरजीत कौर का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने साजिश के तहत उसके पति को जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक मग्गर सिंह चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था। वह अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बेटियां—शगुन (5) और परी (3)—को रोता-बिलखता छोड़ गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मंगोली गांव में आपसी विवाद में महिला गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119