37 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई
रिपोर्टर-अंजली पंत
दिनांक 30 जून 2023 को अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर वन सुरक्षा दल तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी में कार्यरत श्री प्रमोद सिंह बिष्ट, उप वनक्षेत्राधिकारी को गौला वन परिवार एवम वन सुरक्षा दल के सदस्यों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई । हल्द्वानी गौला रेंज वन परिसर में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन श्री भुवन चन्द्र तिवारी, वन बीट अधिकारी द्वारा किया गया । इस अवसर पर वनक्षेत्राधिकारी गौला, श्री चन्दन सिंह अधिकारी समेत अन्य वक्ताओं ने श्री बिष्ट जी के 37 वर्षों के कार्यकाल पर प्रकाश डाला और सभी वन कर्मियों ने उनके सुखमय और निरोगी जीवन की कामना करते हुए भावुक होकर विदाई दी । श्री बिष्ट जी द्वारा अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि किस तरह विषम परिस्थितियों में 37 वर्षों तक वन विभाग की सेवा की, उन्होंने अपने सहकर्मियों को वनों की सुरक्षा के लिए सत्यनिष्ठा और कर्तव्य से अपना कार्य करने की सलाह दी ।
कार्यक्रम में वनक्षेत्राधिकारी गौला श्री चन्दन सिंह अधिकारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी श्री बलवन्त सिंह नेगी, वन सुरक्षा दल के प्रभारी वनक्षेत्राधिकारी श्री प्रमोद सिंह बिष्ट, तराई केंद्रीय वन प्रभाग, रुद्रपुर के उप वनक्षेत्राधिकारी श्री दीवान सिंह रौतेला, वन दरोगा श्री शोभाशंकर पांडेय के अतिरोक्त गौला वन परिवार एवम वन सुरक्षा दल के समस्त सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com