दुकानों से 38 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त, एसडीएम ने रेस्टोरेंटों और फास्ट फूड के स्टालों में छापेमारी
हल्द्वानी। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासन और पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने एसटीएच से देवड़चौड़ तक सड़क किनारे स्थित रेस्टोरेंटों और फास्ट फूड के स्टालों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अधिकांश घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते पाये गए। टीम ने विभिन्न रेस्टोरेंटों और ठेलों से 38 सिलेंडर बरामद कर उन्हें जब्त कर लिया।
डीएम वंदना सिंह को शिकायतें मिल रही थी कि रेस्टोरेंटों व फास्ट फूड ठेलों में धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मंगलवार को पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ सुशीला तिवारी अस्पताल से लेकर देवलचौड़ चौराहे तक विभिन्न रेस्टोरेंटों और सड़क किनारे स्टाल लगाने वालों की दुकानों में छापा मारा। इस दौरान विभिन्न रेस्टोरेंटों और फास्ट फूड के स्टालों से 38 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद हुए। पूर्ति विभाग ने सिलेंडरों को अपने कब्जे में लेकर रेस्टोरेंट संचालकों को फटकार लगाई और चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा घरेलू गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल करते हुए पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com